>>>> नीम के औषधीय गुण <<<<
<> निबौलियों को पीसकर रस तैयार करके बालों पर लगाया जाए तो जूएं मर जाती हैं।
<> पानी में थोड़ी-सी नीम की पत्तियां डालकर नहाने से भी घमौरियां दूर हो जाती हैं।
<> नीम के गुलाबी कोमल पत्तों को चबाकर रस चूसने से डायबिटीज रोग मे आराम मिलता है।
<> नीम के पत्ते अनाज में रखने पर अनाज में कीड़े नही लगते ।
<> निंबोली का तेल लगाने से जलने का घाव जल्दी भर जाता है।
<> नीम के तेल से मालिश करने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। नीम का लेप भी सभी प्रकार के चर्म रोगों के निवारण में सहायक है।
<> नीम के रस में सेंधा नमक मिलाकर मंजन करने से पायरिया, दांत-दाढ़ का दर्द आदि दूर हो जाता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.