Friday 12 August 2011

लव जिहाद अब फेसबुक पर भी !

फेसबुक के जरिए मित्रताका दिखावा कर छात्राका अपहरण !

हिंदुओं, जागृत हों !


भोपाल - फेसबुक के जरिए १७ वर्षीया छात्रासे मित्रता की और फिर उसका अपहरण किया गया । घटना मध्यप्रदेशके धार जिले की है । पुलिस ने इसमें उत्तर प्रदेशके बिजनौर जिलेके दो मुसलमान युवकोंको बंदी बनाया है । दोनों आरोपी छात्राको धारसे भोपाल तक लानेमें सफल रहे, लेकिन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा पकडे गए । पुलिस के अनुसार धार शहरकी शिव विहार कॉलोनी निवासी छात्राकी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुकके माध्यमसे त्रिलोकपुरी, पुरानी दिल्लीमें रहने वाले खालिदसे दो वर्ष पहले मित्रता हुई थी । (हिंदुओं सावधान ! आपके घरकी बहनें, बेटियां किनसे संपर्क रखतीं हैं, यह आपको ही देखना होगा अथवा लव जिहादके बलि पडनेमें देर नहीं !) खालिद मूलत: नगीना थानाक्षेत्र बिजनौर, उत्तर प्रदेशका निवासी है । खालिदने अपने दोस्त बिजनौर निवासी नईमके जरिए शनिवाको छात्राको इंदौर बुलाया । फिर दोनों आरोपी उसे टैक्सीमें लेकर भोपाल पहुंचे । भोपाल रेलवे स्टेशनपर दिल्ली तकके तीन टिकट खरीदे । लेकिन समय रहते धार कोतवाली पुलिसको इस बात की जानकारी मिल गई । उसने राजकीय रेलवे पुलिस डजीआरपी़, भोपाल को सूचित कर दिया । स्टेशन पर जांच के दौरान छात्रा के साथ दोनों आरोपी पकडे गए । ( किसी भी प्रकारसे हिंदु लडकियोंको फंसाकर उनका जीवन उद्धवस्त करनेके ताकमें रहनेवाले मुसलमान !)

पुलिस का कहना है कि खालिद दिसंबर में भी धार आया था और लड़की से मुलाकात की थी। खालिद दिल्ली की एक निजी कंपनी के सर्विस सेंटर में नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया है कि वह लड़की को दिल्ली ले जाकर उससे निकाह करने वाला था। (विवाहका झांसा देकर फंसाना और वेश्या व्यवसायमें बेच देना या फिर जिहादी कार्यवाही हेतु प्रयोग करना- यही इन मुसलमान जिहादियोंको सीखाया जाता है ।) सोमवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
स्रोत : jagran

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.